में बात सच कहता हु
तंग नज़र ये समझते है
सरकार की मुखालिफत करता हु
हम एक ऐसे दौर में जा रहे है
जहा सुनो सब कुछ
और करो वाह वाह
और करो वाह वाह
गर पूछ लिया सवाल कोई
तो गद्दारी का इलज़ाम है तुमपर
ये वही दौर है जहाँ
जो खबर नहीं वही खबर है
और जो खबर है वही बेखबर है
सच पे पर्दा है, झूट का बोल बाला है
ये मुल्क़ क्या अब उल्लुओं का गुलदस्तां है
आज तुम तख़्त नशीं हो कल कोई और होगा
ये हुकूमत की कुर्सी है जनाब
बदल बदल के चलती है
हमें इस कुर्सी को दीमक से बचाना है
हरकत तुम्हारी बिलकुल वैसी ही है
तुम सहाफ़त को मिटा देना चाहते हो
मगर हमें अपना काम आता है
हम देश विदेश में बेजा घूमते नहीं
जुमले बनते नहीं वादा करता नहीं
हम मुहाफ़िज़ है क़लम के
काम अपना करते रहेंगे हर दौर में हर हुकूमत से सवाल करते रहेंगे.
काम अपना करते रहेंगे हर दौर में हर हुकूमत से सवाल करते रहेंगे.